आपणी हथाई न्यूज़, 9वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोखा में स्थानीय बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा के परेड मैदान में आयुर्वेद विभाग, स्थानीय प्रशासन व पतंजलि योग समिति, नोखा के संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा भारतमाता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जत्वित करके की गई। योग शिक्षक बद्रीप्रसाद कुमावत द्वारा योग की क्रियाओं को समझाते हुए योग क्रिया करवाई, पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक चम्पालाल हरिओम, बृजगोपाल खत्री, रतनलाल मोदी, रमेशकुमार व्यास, प्रज्ञा गोयल, मुस्कान शर्मा के साथ अग्रेसर के रूप में सभी साधको को आयुष विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार प्रातः 7 बजे से सामूहिक योगाभ्यास कराया।
इस अवसर स्थानीय विधायक श्री बिहारीलाल विश्नोई ने योग के महत्व के बारे में बताते हुए इसे नित्यकर्म में सामिल करने की अपील की । कार्यक्रम के अन्त में उपखंड अधिकारी श्री कल्पित शिवरान ने योग के महत्व के बारे में बताया व इस अवसर पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी साधको को निष्पक्ष एवं निर्मिक होकर मतदान करने की शपथ दिलवाई।सामूहिक योगाभ्यास में निर्मल भूरा, उपाध्यक्ष, नगरपालिका ईश्वर प्रसाद जांगिड़ थानाधिकारी, आयुर्वेद विभाग के डॉ.रितु राठी,डॉ. राजेन्द्रकुमार सोनी, डॉ.मनोज जाखड़, डॉ० अमित बंसल, डॉ० हुकमचन्द मारू, उपकोषाधिकारी रमेशकुमार व्यास एसीबीईओ सुरेश दड़िया, प्राचार्य नारायण सारस्वत, मनोज पांडे, जयदेव बिट्टू, सहायक प्राचार्य, बागड़ी कॉलेज रणवीरसिंह समाजसेवी शिवकुमार डेलू कैलास डॉवर, अनिल जैन, विप्र फाउण्डेशन की अध्यक्षा सीमा मिश्रा, महावीर इण्टरनेशन से डॉ० एम पी तिवाड़ी, राजेन्द्रसिंह व सरला अग्रवाल, निर्मला पेड़ीवाल शामिल हुए ।