आपणी हथाई न्यूज,राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभाग पंचायती राज संगठन द्वारा दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर 10 जून को बीकानेर के गजनेर रोड स्थित माॅ बी एड कॉलेज में प्रारंभ होगा । प्रशिक्षण में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव, केंद्रीय संगठन के प्रशिक्षक एवं कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर में पंचायती राज एवं नगरीय निकायों से जुड़े हुए वर्तमान अथवा पूर्व प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद आदि भाग लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के स्थानीय विधायकगण एवं विधायक प्रत्याशी, अन्य जनप्रतिनिधि सहित संगठन के सभी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। डॉ सी.बी.यादव ने बताया कि कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर टैलेंट हंट कार्यक्रम के माध्यम से पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का नेतृत्व कौशल विकसित करके कांग्रेस में दूसरी पंक्ति का नेतृत्व विकसित करने का कार्य कर रहा है।
इसी उद्देश्य को लेकर पूरे राजस्थान के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया है। प्रसिद्ध प्रशिक्षण शिविर में भारत के वैचारिक संघर्ष को पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तार से प्रस्तुत किया जाएगा। संगठन के बीकानेर प्रभारी रणजीत चन्दलिया जी बताया की टैलेंट हंट में चयनित सुन्दर बैरड,हरिराम बाना, नन्द लाल जावा,गजानंद शर्मा सकीला बानो ने कल होने वाले सर्वोदय संकल्प शिविर की तैयारी पूर्ण करली और प्रतिनिधिओ की सूची तैयार कर सभी को सुबह 9 बजे उपस्तिथ होने का निवेदन किया!किराडू ने बताया की प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का आगामी 19 एवं 20 जून को दिल्ली के जवाहर भवन में 2 दिन का राष्ट्रीय कन्वेंशन रखा गया है। इसमें कांग्रेस के सभी शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से संवाद होगा।