आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा के नेता टिकट लेने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर टिकट की चाह रखने वाले नेता अभी से ही अपना हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
बीकानेर में इन दिनों बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से टिकट मांगने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। इसी बीच एक सर्वे कॉल ने कई भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लोगों के पास एक फोन कॉल आ रहा है जिसमें उनकी पसंद के भाजपा नेता के बारे में पूछा जा रहा है।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हो रही सर्वे कॉल में तीन नेताओं के लिए पूछा जा रहा है लगभग 30 सेकंड की इस रिकॉर्डिंग सर्वे कॉल में जनता से उनकी पसंद के नेता के बारे में पूछा जा रहा है। इस सर्वे कॉल के जरिए विधायक सिद्धि कुमारी, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा नेता मोहन सुराणा के नाम में से किसी एक नेता के नाम पर राय मांगी जा रही है।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट की चाह रखने वाले लगभग आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेता है अब जब यह सर्वे कॉल हो रही है तब इस सर्वे कॉल पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह एक प्रायोजित सर्वे कॉल है जो स्थानीय नेता द्वारा ही करवाई जा रही है वहीं कुछ भाजपा समर्थकों का मानना है कि यह सर्वे कॉल पार्टी स्तर पर हो रही है।
लोगों के पास आ रही इस रिकॉर्डिंग सर्वे कॉल को लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में ऐसी सर्वे कॉल और आएगी या विवादों के चलते यह सिलसिला यही थम जाएगा।