आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में इन दिनों दिग्गज कांग्रेसी नेता राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा और शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला के बीच जारी बयानबाजी के बीच बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी चर्चा को शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का नाम बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट दावेदार के रूप में आने के साथ ही ना केवल शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला के समर्थक बल्कि आम मतदाता भी इस बात को लेकर एक राय है कि बीकानेर में पैराशूट उम्मीदवार के लिए कोई जगह नहीं है। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान चाहे बलराम जाखड़ हो या फिर अभिनेता धर्मेंद्र बीकानेर लोकसभा सीट से इन पैराशूट उम्मीदवारों ने जीत दर्ज जरूर की है लेकिन विधानसभा चुनाव में जातिगत समीकरण और स्थानीय मुद्दे और स्थानीय प्रतिनिधित्व को देखते हुए पैराशूट उम्मीदवार आना मुश्किल है बावजूद अगर पैराशूट उम्मीदवार बीकानेर से उतारा भी जाता है तो उसकी जीत की संभावना ना के बराबर होगी।(लगातार)
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला 1980 स अब तक लगातार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और इस दौरान डॉक्टर बीडी कल्ला कैबिनेट मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं। यह बात सही है कि चार दशक लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले डॉक्टर बीडी कल्ला की उम्र टिकट में बाधा बन सकती है लेकिन जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांति धारीवाल जैसे नेता चुनाव में उत्तर सकते हैं तो फिर चुस्त बीडी कल्ला के लिए उम्र टिकट में बाधक नहीं बनेगी।
कुल मिलाकर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अब चुनावी चर्चा शुरू हो गई है और लोग अपने अपने हिसाब से राजनीतिक विश्लेषण कर आने वाले चुनाव को लेकर अपनी राय रखने लगे हैं। टिकट को लेकर चल रही चर्चाएं चुनाव से एन वक्त पहले जब तक टिकट वितरण ना हो जाए तब तक जारी रहेगा।