आपणी हथाई न्यूज़, इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है। प्रदेश में लगभग सभी जिलों पर जिला अध्यक्षों की अब तक नियुक्ति नहीं हुई है इसको लेकर दिल्ली में अहम बैठक भी चल रही है। प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर अगले 3 दिन का अल्टीमेटम भी दे चुके हैं।
अब तक कांग्रेस ने लगभग सभी ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्त कर चुकी है। अब पीसीसी प्रमुख डोटासरा अपनी टीम को विस्तार करते हुए नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जल्द ही करने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो नए जिला अध्यक्षों की सूची दिल्ली में तैयार है और कुछ 1 जिलों को लेकर मंथन चल रहा है जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है।
साल 2020 के जुलाई माह में सचिन पायलट और गहलोत गुट के बीच हुई सियासी अनबन के चलते उपजे विवाद के चलते सभी संगठनात्मक पदों को रिक्त कर दिया गया था जिसके बाद से लगभग सभी जिलों पर जिला अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है।
हालांकि दिसंबर 2021 में 13
कांग्रेस ने बीकानेर शहर, दौसा, जैसलमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर,जोधपुर शहर उत्तर, जोधपुर शहर दक्षिण और जोधपुर ग्रामीण, झालावाड़, नागौर, राजसमंद, सीकर के लिए जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिए थे इनमें से नागौर, जोधपुर देहात, दौसा,बीकानेर शहर और बाड़मेर के जिला अध्यक्षों का इस्तीफा हो चुका है। जिसके चलते अब 35 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है।