आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीकानेर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जहां शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला अपने फिट होने और चुनाव लड़ने को लेकर बार-बार बयान दे रहे हैं तो वही कोलायत विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मंत्री भंवर सिंह भाटी चुनाव से पहले अपना अधिकतम समय विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच निकाल रहे हैं और खाजूवाला से विधायक व मंत्री गोविंद राम मेघवाल आलाकमान के साथ जुगलबंदी कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले इस बार बीकानेर पश्चिम, कोलायत और खाजूवाला विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए नाक का बाल बनी हुई है क्योंकि बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीट में से इन तीनों सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की और इन तीनों सीट के विधायक फिलहाल राजस्थान सरकार में मंत्री बने हुए हैं जिसके चलते बीकानेर जिले की यह तीनों सीट कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण हो गई है। आने वाले चुनाव में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉक्टर बीडी कल्ला, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोविंद राम मेघवाल और कोलायत विधानसभा क्षेत्र से विधायक भंवर सिंह भाटी के लिए मंत्री होने के नाते अपनी सीट बचाए रखना बड़ी चुनौती होगी।
हालांकि अभी चुनाव में देरी है लेकिन कोलायत विधानसभा क्षेत्र को छोड़ दें तो बाकी दो विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम और खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में सत्ता विरोधी लहर नजर नहीं आ रही लेकिन कोलायत विधानसभा क्षेत्र में मंत्री भंवर सिंह भाटी को लेकर लोगों में थोड़ा गुस्सा जरूर नजर आ रहा है।
विधानसभा चुनाव से पहले बीकानेर के सात विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मियां शुरू हो गई है। लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा एक बार फिर टिकट और जीत के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं वही बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी चुनाव से पहले सक्रिय होकर अपना दमखम दिखा रही है तो वही नोखा से विधायक बिहारी विश्नोई लगातार दूसरी बार जीत के लिए सक्रियता के साथ काम करते नजर आ रहे हैं। अपनी सादगी और क्षेत्र में पकड़ रखने वाले श्रीडूंगरगढ़ से विधायक गिरधारी महिया के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती होगी।