आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में परंपरागत राजनैतिक दल कांग्रेस और भाजपा को इस बार राजस्थान की पार्टी आरएलपी कड़ी टक्कर दे सकती है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज से 26 जून तक 8 विधानसभा क्षेत्रों में सभा करेंगे। हनुमान बेनीवाल पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार, बजरी की दरों को कम करने, स्टेट हाईवे टोल फ्री करने जैसे दर्जनभर मुद्दों को लेकर आमजन के बीच जा रही हैं।
हनुमान बेनीवाल युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं आज बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ से हनुमान बेनीवाल किसान महापंचायत के जरिए हुंकार भरेंगे। 9 जून को श्रीडूंगरगढ़ से शुरू होकर 26 जून को घढ़साना तक 8 विधानसभा क्षेत्रों में हनुमान बेनीवाल अपनी सभा आयोजित कर आमजन तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुद्दे पहुंचाएंगे। राजस्थान में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है आरएलपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी राजस्थान में इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल इस बार विधानसभा चुनाव में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।