आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में चार माह बाद विधानसभा चुनाव होने है। मुख्यमंत्री गहलोत अपने हर भाषण में युवाओं को राजस्थान में अधिकतम नौकरी देने की बात करते है, लेकिन असल में तो स्वयं गहलोत अपने खुद के बजट भाषणों पर ही अब तक खरा नही उतर पाए है। गहलोत द्वारा जारी राज्य के पिछले 5 साल के बजट भाषण में ही राजस्थान में कुल 3 लाख 76 हजार भर्तियों की घोषणा की गई है।
राजस्थान सरकार अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में लगभग 1 लाख 70 हजार पदों पर ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर पाई है। गहलोत के दिए आंकड़े के अनुसार राजस्थान सरकार को आगामी 4 महीनों में 2 लाख पद और भरने है,ये सब कैसे होगा ? इसी विषय पर बेरोजगार युवाओं द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर टिप्पणियां की जा रही है। राजस्थान में फिलहाल एक लाख पदों पर भर्ती की विभिन्न चरण चल रहे है, उम्मीद की जा रही है कि आचार संहिता लागू होने से पहले राजस्थान में एक लाख और युवाओं को नियुक्ति मिल जाएगी।
बड़ा प्रश्न मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा इस साल के बजट भाषण में की गई एक लाख नई भर्ती के विषय में उठ रहा है। इन एक लाख भर्तियों का न तो विभाग और पद के अनुसार वर्गीकरण आया है और न ही राजस्थान सरकार द्वारा कोई सूचना अब तक साझा नही की गई है। बेरोजगार युवा जल्द से जल्द एक लाख पदों पर नियुक्ति और एक लाख पदों का वर्गीकरण और एग्जाम शेड्यूल की मांग कर रहे है।
मनोज रतन व्यास