आपणी हथाई न्यूज, अंडर 19 विश्व कप से सुर्खियों में आये टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अब घरेलू सत्र में राजस्थान से खेलते नजर नही आएंगे, रवि अब गुजरात के लिए खेलेंगे।
रवि बिश्नोई ने बाकायदा अपने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा भी कर दी है। रवि विश्नोई ने गुजरात क्रिकेट संघ की जर्सी पहने खुद की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है, ‘नई शुरूआत।’
जोधपुर में जन्में 22 वर्ष के बिश्नोई ने 10 टी-20 और एक वनडे खेला है, पिछले सत्र में राजस्थान के लिए एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेला था।
राजस्थान छोड़ने की वजह पांच महीने पहले हुए रणजी टूर्नामेंट को माना जा रहा है। जिसमें 7 मैचों में से सिर्फ एक मैच में रवि बिशनोई को राजस्थान की टीम से खिलाया गया।
खबरों की माने तो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का सौतेला व्यवहार के कारण रवि ने राजस्थान का घरेलू क्रिकेट छोड़ दिया। दरअसल, राजस्थान में हुए रणजी मैच में 7 मैच में से रवि को सिर्फ एक मैच में मौका दिया। उसमें भी कुछ ही ओवर दिए गए। लास्ट मैच में रवि जैसे स्पिनर होने के बावजूद टीम के बाहर से स्पिनर को बुलवा कर मैदान में उतारा गया। सूत्रों के अनुसार यह भी सामने आया है कि मैनेजर पर रवि को पहले ही बाहर कर बाद में टीम बनाने का दबाव भी बनाया जाता था। इन सब से आहत होकर रवि ने स्टेट ही बदल दिया।