आपणी हथाई न्यूज़, प्रदेश भर में 17 जून से विद्यालयों में चल रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से शिक्षकों के लिए नया शिक्षा सत्र 2023-24 शुरू हो गया है। प्रदेश के सभी 64 हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों में आज से शिक्षक सरकारी विद्यालयों में काम शुरू कर देंगे वही छात्रों के लिए विद्यालय एक जुलाई से खुलेगा
सरकारी विद्यालयों में जहां बच्चों के लिए सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा वही आज से ही गुरुजी के लिए विद्यालय शुरू हो गया है छात्रों के शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले गुरुजी विद्यालयों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे इसके अलावा सरकार का इस सत्र में नए नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य भी है। सरकारी विद्यालयों में फिलहाल लगभग 83 लाख विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं जिसे बढ़ाकर एक करोड़ नामांकन करने का लक्ष्य है।