आपणी हथाई न्यूज,आईसीसी ने इस साल अक्टूबर-नवम्बर में भारत में होने वाले वन डे वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी कर दिया है। वर्ल्डकप का आगाज अक्टूबर 5 से होगा।पहला मैच न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। 15 नवम्बर को पहला सेमीफाइनल मुम्बई में,16 नवम्बर को दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में होगा। फाइनल 19 नवम्बर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
वन डे वर्ल्डकप कुल 46 दिन चलेगा जिसमें 48 मैच होंगे। सभी 48 मैच भारत के 10 मैदानों में खेले जाएंगे। वर्ल्डकप का एक भी मैच राजस्थान के हिस्से नही आया है।
जयपुर-जोधपुर में वर्ल्डकप का कोई मैच नही होगा। वर्ल्डकप मैच मुम्बई,कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे,दिल्ली,धर्मशाला, चेनई, हैदराबाद,लखनऊ,बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान की उन सभी मांगो को खारिज कर दिया है जिसमें पाकिस्तान वर्ल्डकप के अपने मैचों की जगह बदलना चाहता था। पाकिस्तान अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेलने के पक्ष में नही था,लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान की जगह बदलने की सभी मांगो को खारिज कर दिया है।
मनोज रतन व्यास