आपणी हथाई न्यूज,मैढ़ स्वर्णकार समाज के चुनाव को लेकर समाज के अलग-अलग मामलों में गहमागहमी बढ़ती जा रही है हर प्रत्याशी एक तरफ जहां गली गली मोहल्ला मोहल्ला संपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांग रहा है वहीं प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी में विश्वास जताने के लिए नुक्कड़ सभाएं और जागरण कर उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं।
चुनाव को लेकर समाज में खासा उत्साह नजर आ रहा है और अपने समर्थित प्रत्याशी को अलग-अलग मोहल्लों में बुलाकर समर्थन और स्वागत का सिलसिला चल रहा है
इसी क्रम में गुरुवार को शाम को बंगला नगर एवं रात 8:00 बजे चोपड़ा बाड़ी रामदेव मंदिर के प्रांगण में विशाल सभा का आयोजन हुकमचंद कांटा के समर्थक कार्यकर्ताओं ने रखा । जिसमें भारी भीड़ उमड़ी वही कार्यक्रम में कैमरा राय माता जी का जागरण डूंगरगढ़ के न्यू भारत बैंड ले माताजी के भजनों से समा बांधा।
जनसंपर्क के लिए निकले हुकुमचंद कांटा के साथ बड़ी संख्या में समर्थक नारे लगाते हुए चल रहे थे। स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित परिवार (देसलसर) रामपुरिया वालों के वाहा हुकम चंद काँटा के समर्थन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें श्रीगोपाल,कैलाश,सुरेश ,इंदर कांटा का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर अध्यक्ष पद के दावेदार हुकमचंद कांटा ने विश्वास दिलाया कि समाज हित के हर काम में सदा अग्रणी रहूंगा और आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज उत्थान में कार्य करूंगा। अर्जुन के पश्चात भंडारे का आयोजन माता जी के भोग लगाकर किया गया पंडाल की क्षमता को देखते हुए लगभग 3000 लोगों की भीड़ तादात और सम्मान में मौजूद रहे और उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की।
इस सभा में चंद्रकांता ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में चोपड़ा बाड़ी में श्मशान और बंगला नगर व चोपड़ा परिमेय संख्या समाज के भवन की बनवाने की घोषणा की थी। उसके लिए समाज के लोगों ने करीब 2500000 रुपए का चंदा देने की घोषणा अलग-अलग लोगों ने अपने परिवारों की तरफ से की जिसमें दुर्गाराम विश्वकर्मा गेट के परिवार की तरफ से 151000 रुपये शमशान के लिए देने की घोषणा जितेंद्र सोनी ने की।