आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में आगामी 11 जून को होने वाले मैढ स्वर्णकार समाज के चुनाव को लेकर समाज में उत्साह नजर आ रहा है। सोमवार को चुनाव चिन्ह को लेकर आई आपत्ति के बाद नए सिरे से चुनाव चिन्ह आवंटित हुए जिस में मामूली फेरबदल के बाद मनीष लाम्बा को घड़ी का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ जिसे सब ने स्वीकार कर लिया।
चुनाव को लेकर समाज में खासा उत्साह नजर आ रहा है और अपने समर्थित प्रत्याशी को अलग-अलग मोहल्लों में बुलाकर समर्थन और स्वागत का सिलसिला चल रहा है
इसी क्रम में सोमवार शाम को बंगला नगर एवं रामपुरिया मोहल्ले में अलग-अलग परिवारों की तरफ से स्वागत समर्थन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुए जनसंपर्क के लिए निकले हुकुमचंद कांटा के साथ बड़ी संख्या में समर्थक नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद पुष्करणा स्टेडियम के सामने रामजी कड़ेल परिवार की तरफ से भी हुकुमचंद कांटा का भव्य स्वागत किया गया था।
स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित डावर परिवार (देसलसर) रामपुरिया वालों के वाहा हुकम चंद काँटा के समर्थन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें कन्हैयालाल ,हनुमान प्रसाद, ओम प्रकाश,शुभ रतन , बलदेवप्रसाद, दीनदयाल,आनंद,पुखराज,श्यामसुंदर,श्रीगोपाल,कैलाश, सुरेश,इंदर,बुलाकी,घनश्याम,बनवारी,सुरेंद्र,सुरेश,विष्णु,मुकेश,नितिन,राजेश,किशनसमस्त डावर परिवार तथा गडु काटा जितेंद्र मौसुण, अजय बुटण,सुंदरलाल बुटन,रामचंद्र डावर ने हुकुमचंद कांटा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पद के दावेदार हुकमचंद कांटा ने विश्वास दिलाया कि समाज हित के हर काम में सदा अग्रणी रहूंगा और आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज उत्थान में कार्य करूंगा।