आपणी हथाई न्यूज,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर है। अमेरिका पहुंचने पर मोदी ने टेस्ला-ट्विटर-स्पेसएक्स जैसी बड़ी कम्पनियों के मालिक एलन मस्क से भेंट हुई। मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी है। मस्क ने मोदी से मिलने के बाद कहा कि मैं मोदी का फैन हूं।
मोदी वाकई में भारत की परवाह करते है। मस्क ने कहा कि जल्द भारत में इस साल के अंत तक टेस्ला के प्लांट की लोकेशन फाइनल हो जाएगी। मोदी के आमंत्रण पर मस्क अगले साल भारत आएंगे। मस्क भारत के दूरदराज इलाकों में इंटरनेट फैसिलिटी के लिए बड़ा प्लान कर रहे है। मस्क का बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डार्सी ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान भारत मे ट्विटर को बंद करने का दबाव था वही आज मस्क ने कहा कि हर देश का अपना अलग कानून होता है और हमें भारत में भारत का ही कानून मानना होगा।
मनोज रतन व्यास