चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लेकर मौसम विभाग लगातार अपडेट जारी कर रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान “बिपारजॉय” (उच्चारण “बिपोरजॉय”): राजस्थान के लिए भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने 16 जून के लिए बाड़मेर और जालौर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है वही जैसलमेर, जोधपुर व पाली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही बीकानेर राजसमंद सिरोही व उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इसी तरह 17 जून के लिए मौसम विभाग ने बाड़मेर, जोधपुर नागौर जैसलमेर व पाली जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है वही बीकानेर,राजसमंद, सिरोही, जैसलमेर व अजमेर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही चूरू, सीकर, बूंदी, टॉक, चित्तौड़गढ़, जयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार इस दौरान होने वाली भारी बारिश के वक्त सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।