आपणी हथाई न्यूज,रविवार को संपर्क टूटने के बाद लापता हुई पनडुब्बी के बाद अब गुरुवार को एक रोबोट की मदद से उसका मलबा ढूंढ लिया गया है और पनडुब्बी में सवार 5 लोगों की मौत की पुष्टि भी हो गई है ।अब तक मिली जानकारी के अनुसार मशहूर टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में एक पनडुब्बी गई थी। अमेरिका के एक वरिष्ठ कोस्ट गार्ड ऑफिसर ने बताया कि रविवार से इस पनडुब्बी का संपर्क टूट गया था जिसके बाद एक विशाल अभियान इसकी खोज के लिए चलाए जा रहा था जिसे गुरुवार को बंद कर दिया है।
इस पनडुब्बी में सवार 5 लोगों में ब्रिटिश अरबपति और खोजकर्ता हामिश हार्डिंग, पाकिस्तान के 48 वर्षीय व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, समुद्र विज्ञानी और टाइटेनिक विशेषज्ञ पॉल हेनरी ,अमेरिकी संस्थापक और मुख्य कार्यकारी स्टॉक टन रश शामिल थे।