आपणी हथाई न्यूज, मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एन्जैल इंग्लिश स्कूल मे गुरुवार को कलाम को सलाम कार्यक्रम रखा गया । इस अवसर भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए. पी .जे अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर नन्हे विद्यार्थियों ने श्रध्दांजलि दी । शाला की छात्रा अन्किता, भावना; सिद्धी, तनुश्री ने कलाम साहब पर कविता पाठ किया तो, छात्र रोहित और विवेक ने ए. पी .जे .अब्दुल कलाम के जीवन दर्शन को प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर शाला प्राचार्य महेश व्यास ने बताया कलाम साहब ने कैसे पूरे जीवन पर्यन्त देश की सेवा की और देश को तकनीकी रूप से विकसित किया । शाला अध्यापक रामचंद्र ने बताया कि एक गरीब परिवार से मिसाइल मैन तक के सफर मे कितनी परेशानियाँ आई पर कलाम साहब ने लक्ष्य को कभी नही छोङा। वही महावीर सर ने बच्चो कलाम साहब के 20 -20 विजन को बताया और भारत एक युवा शक्ति देश है।