Bikaner : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला कलक्टर ने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

आपणी हथाई न्यूज,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे झंडारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर आवास तथा कार्यालय, नगर विकास न्यास सहित सभी कार्यालयों में झंडारोहण होगा। मुख्य समारोह के दौरान देशभक्ति और सांस्कृतिक एकता से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों के प्रस्ताव पुरस्कार के लिए भिजवाए जाएं।
जिला कलक्टर ने परेड, मार्च पास्ट के निरीक्षण, राज्यपाल के संदेश पठन, व्यायाम एवं योग प्रदर्शन, पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, एट होम एवं स्काउट गाइड रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के बारे में जाना। साथ ही सुरक्षा, बैठक, पेयजल, प्रवेश-निकासी, आमंत्रण पत्र, माइक सहित अन्य व्यवस्थाएं समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान देशभक्ति गीतों के प्रसारण, सार्वजनिक स्थानों पर लाइटिंग, साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
 इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Latest articles

Bikaner: लक्ष्मीनाथ मंदिर में होंगे विभिन्न विकास कार्य, विधायक व्यास ने किया अवलोकन

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने मंगलवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

Bikaner: डूंगर कॉलेज में आयोजित होने वाली इस प्रायोगिक परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी

आपणी हथाई न्यूज,राजकीय डूँगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि बीकानेर...

Bikaner:एडीएम सिटी के निर्देश स्कूलों से 100 मीटर की दूरी तक नशा ना बिके, पुलिस करे कार्रवाई

आपणी हथाई न्यूज,नार्को कॉर्डिनेशन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी...

Bikaner: एमएस कॉलेज को मिली बड़ी सौगात, सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी में छात्राएं कर सकेगी अध्ययन

आपणी हथाई न्यूज,बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के बिंदु संख्या 30 के अनुसार प्रदेश के...

More News Updates !

Bikaner: लक्ष्मीनाथ मंदिर में होंगे विभिन्न विकास कार्य, विधायक व्यास ने किया अवलोकन

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने मंगलवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

Bikaner: डूंगर कॉलेज में आयोजित होने वाली इस प्रायोगिक परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी

आपणी हथाई न्यूज,राजकीय डूँगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि बीकानेर...