आपणी हथाई न्यूज,दुनिया में इन दिनों लोग जहां चंद रुपयों के लिये कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते है वहां बीकानेर हर्षो के चौक के निवासी राजेश हर्ष का लाखों रुपए मिल जाने के बाद भी ईमान नही डिगा। दरअसल राजेश हर्ष पुत्र पन्नालाल हर्ष हाल में अहमदाबाद रहते है और अपने भुआ के लड़के चेतन आचार्य के पास रहकर न्यू क्लॉथ मार्केट में लक्ष्मी एक्सपोर्ट्स में कपड़े का काम करते है।
रोजाना की भाग दौड़ भरी जिंदगी में 24 जुलाई को राजेश हर्ष किसी काम से ऑफिस से बाहर के लिए निकला ही था इस बीच राजेश को 50 हजार रुपये जमीन पर पड़े दिखे राजेश ने वो पैसे उठाकर दस बीस कदम बढ़ाए तो आगे उन्हें और डेढ़ लाख रुपये जमीन पर पड़े मिले। राजेश ने वो पैसे उठाकर आसपास उस पैसों के मालिक की खोज खबर लेनी शुरू कर दी। अगले दिन तक राजेश हर्ष ने पैसों के असली मालिक का पता ढूंढ लिया और उससे संपर्क भी साध लिया।
ये पैसे किसी एजेंट नरेंद्र अग्रवाल के थे जिसकी जेब से गिर गए थे। राजेश ने ये पैसे अहमदाबाद के महाजन ऑफिस में 15-20 व्यापारियों की मौजूदगी में एजेंट अग्रवाल को लौटा दिए। अग्रवाल ने राजेश की ईमानदारी पर गर्व करते हुए उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
राजेश ने इस दौर में ईमानदारी से भरा काम करके इंसानियत के साथ साथ बिकानेरियत को भी लोगों के जेहन में जिंदा रखने का सार्थक प्रयास किया है।