आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर के फड़बाजार स्थित सतनारायण मंदिर के पास बनी एक बंद दुकान दूसरे दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। स्थानीय दुकानदारों ने परेशानी के चलते बंद दुकान के दुकान मालिक के खिलाफ निगम आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है।
दुकानदारों का आरोप है कि सत्यनारायण जी मंदिर के पास फड़बाजार में पश्चिम खुलती मुरलीधर हरीश कुमार फर्म नमक एक दुकान जो काफी लंबे समय से बंद रख रहा है। साथ ही उनकी दुकान के आगे अनाधिकृत कब्जा कर नाली के ऊपर पिलर्स का निर्माण कर रखा है तथा लोहे का चैनल गेट लगा रखा है। उक्त दुकान के आगे निर्मित नाली क्षतिग्रस्त है एवं संबंधित दुकानदार द्वारा नाली के ऊपर किए गए अवैध पिलर निर्माण व लगाए गए लोहे का चैनल गेट के कारण न तो नाली में फंसे कतर और मलचे की सफाई हो रही है और नहीं नाली की गरम्मत करवाई जा रही है। उक्त दुकान के आगे स्थित नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण हम प्रार्थियों की दुकान की नीवों में निरंतर पानी रिसाव होन रहा है। जिस कारण हम प्रार्थियों की दुकानों में निरंतर क्षति हो रही है और हम प्रार्थियों को अपनी दुकानों में बार-बार मरम्मत करवानी पड़ रही है। हमें न केवल अनावश्यक समय, श्रम तथा धन दो भी हानि होती है अपितु हम प्रार्थियों को हर समय जान व माल को क्षति होने का खतरा भी बना रहता है व इस नाली की सफाई न होने के कारण फड बाजार की गली में कीचड़ व गंदगी फैली रहती है। जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को भी इस परेशानी का सामना करना पडता है।