आपणी हथाई न्यूज,साइबर ठगी की खबरें आए दिन लगातार सामने आ रही है। कल बीकानेर के शहरी परकोटे के एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है और सॉफ्टवेयर अपडेट करवाने के नाम पर उस व्यक्ति के खाते से दो बार अलग अलग ट्रान्जेक्शन कर 27 हजार रुपए निकाल लिए।
साइबर ठगी का नए शिकार शहरी परकोटे के भट्टड़ो के चौक के निवासी पीयूष कुमार पुरोहित बने है। पीयूष ने आपणी हथाई को बताया कि उन्हें अमेजन से कोई रिफंड प्राप्त करना था। पीयूष द्वारा फोन करने पर पुराना फंड तो ट्रांसफर हो गया लेकिन फोन पर बात करने वाले ने एक सॉफ्टवेयर RUNDUSK अपडेट करने को कहा और पीयूष पुरोहित ने बातों में आकर ठीक ऐसा किया और थोड़ी देर बाद पीयूष के अकाउंट से दो बार मे कुल 27 हजार रुपए निकल गए।
पीयूष पुरोहित ने साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पीयूष के अकाउंट से 27 हजार रुपए एक्सिस बैंक की वेस्ट बंगाल के किसी दूरदराज क्षेत्र की ब्रांच के खाते में ट्रांसफर हुए है। पीयूष ने बीकानेर साइबर सेल से अपना पैसा पुनः दिलाने की मांग और ठगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मनोज रतन व्यास