आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षिका के साथ नाबालिग बबीता के लापता होने के प्रकरण को लेकर आज श्रीडूंगरगढ़ में लगभग सभी संगठनों ने सामूहिक बंद का आह्वान किया जिसके चलते आज श्रीडूंगरगढ़ में व्यवसायिक, शिक्षण एवं सभी प्रतिष्ठान बंद है, इसके अलावा स्थानीय लोगों ने श्रीडूंगरगढ़ थाने के आगे धरना भी लगाया हुआ है। आज श्रीडूंगरगढ़ में चल रहे धरने में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी पहुंचे।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर खुलकर हमला बोला राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं इस दौरान राठौड़ ने खाजूवाला प्रकरण का भी जिक्र किया साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी निशाना साधा। वही धरना स्थल पर सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद है लोगों में लापता नाबालिग बालिका का अब तक न मिलने की वजह से आक्रोश भी है।
गौरतलब है कि बीते 30 जून को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से एक निजी स्कूल की शिक्षिका एवं उसके साथ एक नाबालिग बालिका लापता है जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया पर नाबालिग बालिका का कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके चलते लोगों में और आक्रोश बढ़ गया है।