आपणी हथाई न्यूज,देश की इंटेलिजेंस एजेंसीयों ने पिछले 24 घंटों में 8 आतंकवादी पकडे है । इनमें से पांच आतंकवादी सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु से पकड़ें है । बेंगलुरु से पकड़े गए आतंकवादियों से 4 ग्रेनेड और 42 जिंदा गोलियां,वॉकी-टॉकी, सेटेलाईट फोन, खंजर, पिस्तौल बरामद हुई है। ये आतंकी बेंगलुरु में धमाके की फिराक में थे।
अब तक गिरफ्तार हुए आतंकवादियों की पहचान सैयद सोहेल, उमर ,जाने दो मुदाशिर और जाहिद हैं इन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है यह पांचों 2017 से एक हत्या केस के मामले में आरोपी थे वही परपाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे ,जहां ये आतंकवादियों के संपर्क में आए।
पुणे से पकड़े गए दोनों आतंकवादियों की पहचान इमरान और मोहम्मद युनूस के रूप में हुई है यह दोनों आतंकी रतलाम के रहने वाले हैं। वही बिहार में मिले आतंकी की पहचान उस्मान सुल्तान उर्फ याकूब के रूप में हुई है।
वहीं महाराष्ट्र के पुणे से दो आतंकवादियों को पकड़ा गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने इन आतंकवादियों को पकड़ा है जिन पर 5-5 लाख का ईनाम था वही इस बीच एक आतंकवादी फरार हो गया जिसकी भी तलाश की जा रही है ।दूसरी और बिहार के मोतिहारी में मंगलवार की रात को एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पीएफ़आई (PFI) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।