बीकानेर lहल्दीराम मूलचन्द हार्ट होस्पीटल पी. बी. एम. परिसर, आज में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया गया। हल्दीराम चेरी टेबल सोसायटी की तरफ से हार्ट होस्पीटल में कार्यरत डा पिन्डु नाहाटा, डा० देवेन्द्र अग्रवाल , दिनेश चौधरी डा सुनील बुढानिया डा, रतनलाल रांका व सभी कार्यरत रेडीडेन्ट डाक्टर्स का फूल माला पहना कर केक काटकर, गुलदस्ता देकर सभी डाक्टर्स का डाक्टर डे पर सोसायटी की तरफ से रमेशकुमार अग्रवाल ने सभी डाक्टर दिवस की बधाई दी। और सम्मान किया गया को और कहा चिकित्सकों को भगवान का रूप कहा गया है। जब उस हॉस्पीटल मै डाक्टर सेवा भाव से कार्य करते है, और डाक्टर, ही होस्पीटल की नीव होते है, इसलिए हार्ट होस्पीटल में कार्यरत सभी डा० हल्दीराम हास्पीटल की नीव है। इस कार्यक्रम के दौराना रमेशकुमार अग्रवाल प्रतिनिधी हल्दीराम, चिकित्सा शिक्षा बीकानेर सोसायरी के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य जतनलाल नवलखा, चाणक्य हर्ष, नरपतसिंह, रूपाराम.. प्रियाशु सोनी, वरुन यादव, डा, अमित पाण्डे डा कमल मेहता, डा० गौरव, डा धमेन्द्र, आदि उपस्थित थे l इस अवसर पर नर्सिंग कर्मी प्रेम गोस्वामी, बिजेन्द्र पुनिया, निस्मी र राजपुरोहित सहित विशिष्ट लोगों का राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी के हैं प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा जो मानवीय संवेदना उनको समझते हुए इलाज का कार्य किया जाता है वह अनुकरणीय है हमें इनके कार्य में यथोचित सहयोग भी करना चाहिए जिससे इनका मनोबल और अधिक ऊंचा हो सके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों के अब तक के कार्यों को भी महत्वपूर्ण बताया उन्होंने बताया कि हल्दीराम मूलचंद हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं l