आपणी हथाई न्यूज, बीते गुरुवार की रात बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में 8 नकाबपोश एक पिकअप गाड़ी में आते हैं और गांव के मुख्य बाजारों की 6 ज्वैलरी की दुकानों में पैसा और ज्वैलरी लूट कर फरार हो जाते हैं। इस दौरान गांव के अंदर एक जागरण चल रहा होता है ,जहां कुछ ग्रामीण गए होते हैं और उन ग्रामीणों की नजर इन चोर लुटेरों पर पड़ जाती है। गांव वाले इसकी सूचना डूंगरगढ़ पुलिस को देते हैं। डूंगरगढ़ पुलिस सक्रिय हो जाती है और जयपुर बीकानेर नेशनल हाईवे पर बदमाशों का पीछा करती है और रतनगढ़ पुलिस को इत्तला मिलने के बाद रतनगढ़ पुलिस इन बदमाशों को घेर लेते हैं। मगर बदमाश रतनगढ़ नाकाबंदी तोड़कर फरार हो जाते हैं। और हाईवे पर खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए हाईवे को छोड़कर गांव के अंदर के रास्ते से रामगढ़ की तरफ जाने लगते हैं इस दौरान उनका सामना रामगढ़ पुलिस से भी होता है और इन दोनों के बीच फायरिंग होती है इस फायरिंग में लुटेरों के एक साथी को गोली लगती है जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाती है और मामले की जांच में और तेजी से आगे बढ़ने लगती है ।
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर आते हैं और लुटेरों को पकड़ने की मॉनिटरिंग करने में लग जाता है। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को सफलता मिलती है और तीन और लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं वही गैंग का सरगना व अन्य 3 डकैत अब भी पुलिस के हाथों नहीं लग पाए।
पुलिस ने मीडिया को दी जानकारी के अनुसार बीकानेर के मोमासर गांव में हुई डकैती का मुख्य सरगना मक्खन मीणा है मक्खन मीणा एक हार्डकोर अपराधी है, जिसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज है। वही पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दो डकैतों से हुई पूछताछ के आधार पर इस गैंग में कुल 8 लोग थे जिनमें से 6 लोगों का नाम पता लग गया है। मक्खन गैंग ने अब तक चूरू, रतनगढ़, बीकानेर नागौर,दोसा जैसे इलाकों में रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार अब तक मक्खन गैंग ने 5 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे दिया है जिसका जल्दी खुलासा होने की संभावना हैं।
पुलिस ने बताया कि मक्खन लाल मीणा पुत्र फुलाराम मीणा व उसका ड्राइवर साथी विक्रम गुर्जर अभी भी फरार है। वही इस डकैती में पुलिस मुठभेड़ में सुरेश मीणा की मौत हो चुकी है, जबकि पुलिस मुठभेड़ में ही घायल हुए एक डकैत रविंद्र मीणा के जबड़े में गोली लग गई थी इसके चलते उसका इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है ।
आरोपियों के पास अब तक एक देशी कट्टा लाखों रुपए के सोना चांदी के जेवरात व अन्य सामान बरामद हुए।फिलहाल सीकर चूरू और बीकानेर की पुलिस संयुक्त रूप से इनसे पूछताछ कर रही है इससे पहले एडीजे क्राइम दिनेश ने रामगढ़ शेखावटी बीहड़ रामसीसर की बीहड़ में चल रहे सर्चिंग अभियान का मौका मुआयना भी किया है। पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि बाकी अन्य भी यहां छुपकर बैठ गए हैं।