आपणी हथाई न्यूज, इन दिनों विपक्षी पार्टी अपने गठबंधन के नाम को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है ,वही बीजेपी पार्टी भी गठबंधन के इस नाम को लेकर लगातार हमला करती नजर आ रही हैं । एक बार फिर बीजेपी के नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक ट्वीट कर विपक्षी गठबंधन पर तंज किया है जिसमें योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि
कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी।
नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।
वही योगी आदित्यनाथ के एक-दूसरे ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि नाम बदल लेने से आपका खेल नहीं बदल जाएगा यह india वर्सेस I.n.d.i.a. की लड़ाई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक थे अजय सिंह बिष्ट फिर बाद में वह योगी आदित्यनाथ कहलाने लगे।