आपणी हथाई न्यूज़,महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी तापमान बढ़ गया है। महाराष्ट्र में शिवसेना में टूट के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस में फूट सामने आई है। आज महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में अजित पवार भी शामिल हो गए हैं। आज अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ सब को चौका दिया। राजभवन में अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद अब शिंदे सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। अब महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के साथ अजीत पवार भी उप मुख्यमंत्री होंगे।
दूसरी तरफ एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने NCP के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है। उनका सरकार(महाराष्ट्र) में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं। शरद पवार ने यह भी कहा कि उनके पास मलिकार्जुन खरगे सहित कई नेताओं के फोन आए हैं और कल वह एक सार्वजनिक बैठक करेंगे।