आपणी हथाई न्यूज़,
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से दावेदारी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक व राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला बीते चार दशक से बतौर उम्मीदवार कांग्रेस संगठन की पसंद रहे हैं लेकिन 2023 में होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के लगातार हो रहे बीकानेर दौरे और उनके बयान के बाद उन्हें बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार माना जा रहा है इन सबके बीच कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद इस चर्चा को और बल मिलना शुरू हो गया।
शिक्षा मंत्री के बयान के बाद बीकानेर की सियासत में हर दिन एक नया बयान सामने आ रहा है। पहले मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा फिर कांग्रेस नेता अरुण व्यास और आज कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू का भी बयान सामने आया है। राजकुमार किराडू ने अपने इस बयान में स्पष्ट कहा है कि वह भी बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सशक्त दावेदार है। किराडू ने न केवल अपने आपको सशक्त दावेदार बताया है बल्कि उन्होंने शिक्षा मंत्री कल्ला पर भी निशाना साधा है। किराडू ने अपने बयान में कहा है कि लोकेश शर्मा अगर बीकानेर आ रहे हैं तो यह स्पष्ट है कि लोकेश शर्मा यहां के लोगों का काम करवा रहे हैं जो यहां के लीडर नहीं करवा पा रहे । उन्होंने कहा यह एकतरफा प्यार नहीं लोकेश शर्मा को जनता को प्यार दे रही है वह उनके व्यवहार और उनके काम करने की वजह से दे रही है।
राजकुमार किराडू ने अपने बयान में कहा है कि वह कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं और उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर सदैव काम किया है। किराडू ने कहा वह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं और सदैव कांग्रेस विचारधारा से जुड़े रहेंगे।