आपणी हथाई न्यूज़,जोधपुर में ओसिया तहसील के चौरई गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या होने के मामले पर आज ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने पुलिस महानिरीक्षक पर खुलकर हमला बोला। अपनी बेबाक बयानी के लिए जानी जाने वाली ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने आज ओसियां में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद पुलिस अधिकारी पर जमकर हमला बोला। ओसिया विधायक ने ना केवल जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक पर हमला बोला बल्कि उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एसी में बैठे रहते हैं और डेलिगेशन से मिलते नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग नहीं देनी चाहिए ।
ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा वह खुद सुरक्षित महसूस नहीं करती उन्होंने कहा उन पर पुलिस सुरक्षा के बीच हमला हुआ लेकिन आज तक पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई। ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा विधानसभा में इस मुद्दे को उठाना चाह रही थी लेकिन स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया इसके बाद ओसियां विधायक विधानसभा से बाहर निकल गई।