आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों पैर में चोट लगने के कारण अपने सरकारी निवास से कामकाज कर रहे है। स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ ही गहलोत सियासी लाभ के लिए भी हाल के दिनों में खासे सक्रिय है।
आज मुख्यमंत्री गहलोत ने एक ट्वीट कर सचिन पायलट की दो मांगो को मानने की घोषणा कर दी है। गहलोत ने कहा कि जल्द ही राज्य में पेपर लीक और नकल के आरोपियों को उम्रकैद देने का कानून बनाया जाएगा,इसके लिए राजस्थान विधानसभा के अगले सत्र में बिल भी लाया जाएगा।
दूसरा गहलोत ने राजस्थान की मुख्य सचिव को यह निर्देश दिया है कि RPSC, कर्मचारी चयन बोर्ड और कार्मिक विभाग के साथ सही समन्वय स्थापित कर बेहतर प्रक्रिया बनाने की दिशा में काम हो।
सनद रहे पायलट राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग कर इसके पुनर्गठन की मांग कर चुके है और साथ ही पायलट ने नकल और पेपर लीक माफियाओं को सख्त से सख्त सजा देने की मांग भी की थी।
मनोज रतन व्यास