आपणी हथाई न्यूज,आज शाम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के नौरंगदेसर में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। मोदी बारिश के बावजूद जनता की भीड़ देखकर काफी खुश नजर आए।मोदी ने आज बीकानेर को 24 हजार 300 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। मोदी ने आज अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे के राजस्थान वाले 500 किमी वाले हाइवे का शिलान्यास किया। मोदी ने बीकानेर के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 450 करोड़ मंजूर किए है, आज रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट फेज का भी मोदी ने उदघाटन किया।
मोदी ने अपने भाषण में बीकानेर को छोटी काशी कहकर संबोधित किया। मोदी ने अपने भाषण में रूणिचा धाम,कोलायत कपिल मुनि,पूनरासर धाम,वीर तेजाजी,आचार्य तुलसी का भी जिक्र किया।
मोदी ने बीकानेर के रसगुल्ले, नमकीन और भुजिया का भी अपने सम्बोधन में उल्लेख किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोदी सरकार द्वारा बीकानेर को दी गई विभिन्न सौगातों को नव रंग का नाम दिया गया।
मोदी ने गहलोत सरकार पर आज जमकर हमला बोला,मोदी ने कहा कि राजस्थान में पेपरलीक एक इंडस्ट्री बन गई है। मोदी ने भीड़ को देखकर कहा कि लगता है कि जल्द राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार आने वाली है।
मनोज रतन व्यास