आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार को कस्टम विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 20 लाख का सोना एक पैसेंजर से पकड़ा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट से एक पैसेंजर दुबई से जयपुर आया था इस दौरान उस पैसेंजर ने अपने सूटकेस में सोने के 36 स्क्रू कसे हुए थे, साथ ही पैसेंजर ने अपने मुंह में दो पीस दबा भी रखे थे ।
कस्टम विभाग को शक होने के बाद पैसेंजर की तलाशी ली गई और एक्सरे स्क्रीनिंग की गई जिसमें सच सामने आ गया। फिलहाल कस्टम विभाग ने सोने को जप्त कर पैसेंजर से पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए सोने का वेट 318 पॉइंट 14 ग्राम है जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए हैं। दुबई से तस्करी कर लाया गया सोना 99 पॉइंट 90 प्यार है