आपणी हथाई न्यूज,रीट भर्ती 2022 के लेवल वन और टू के परिणाम आने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट लेवल वन और लेवल टू के सभी विषयों के स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए है। इन दिनों जिला स्तर पर रीट में सफल अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट् वेरिफिकेशन के कार्य शुरू हो रहे है। इस बीच सभी सफल और असफल रीट के अभ्यर्थी अपने नम्बर चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। अभ्यर्थियों को अपना स्कोर कार्ड पता लगाने के लिए एग्जाम टाइप,अपना रोल नम्बर और अपनी जन्म तारीख को अंकित करना होगा। स्कोर बोर्ड जारी करने की मांग रीट रिजल्ट जारी होने के बाद से ही की जा रही थी। स्कोर कॉर्ड के माध्यम से रीट में दोगुने सफल अभ्यर्थी कट ऑफ का मिलान कर अपना फाइनल नम्बर आने का सटीक अंदाज लगा पाएंगे।
मनोज रतन व्यास