आपणी हथाई न्यूज,सोशल मीडिया का पागलपन खूनी रिश्तों के अहसासों को ही खत्म कर रहा है। एक महिला और उसके पति ने सिर्फ उत्तम क्वालिटी के रील्स बनाने के लिए अपने 11 दिनों के बेटे को ही बेच दिया। रील्स के लिए दीवाने इस कपल ने अपने 11 दिन के बेटे को 2 लाख रुपए में बेच दिया और इसी पैसे आई फोन 14 खरीदा।
घटना वेस्ट बंगाल के उत्तर 24 परगना की है।35 साल की महिला का नाम शुक्ला दास है जिसे बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पति अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। दोनों पति पत्नी ने 11 दिनों के बेटे को बेचकर बंगाल के कई स्थानों पर घूम कर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। 2 लाख रुपए में शुक्ला दास के बेटे को खरीदने वाली महिला झुमा मलिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दम्पति के पड़ोसियों ने दी क्योंकि नवजात बेटा उनके पास न होने पर भी वे खुश थे और उनके पास आई फोन 14 भी पड़ोसियों ने देखा था।
कलयुगी माँ और पिता ने गरीबी की वजह से नही महज आई फोन खरीदने और रील्स बनाने के लिए अपने जिगर के टुकड़े को बेच दिया। बंगाल पुलिस और उत्तर 24 परगना जिले के लोग भी इस घटना को सुनकर हतप्रभ है।
मनोज रतन व्यास