आपणी हथाई न्यूज,भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज ने समाचार लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वेस्टइंडीज का सिर्फ एक विकेट गिरा है। एक विकेट सिर्फ जड़ेजा को मिला है।
कल टीम इंडिया की पहली पारी 438 रनों पर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज अभी भी टीम इंडिया के स्कोर से 338 रनों से पीछे है। भारत की पारी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन और जड़ेजा ने अर्धशतक लगाए वही विराट कोहली ने शानदार 121 रन बनाए।
भारत पहला टेस्ट मैच महज तीन दिनों में जीत गया था,लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज ने पिछले मैच से अच्छी क्रिकेट खेली है, इसलिए यह टेस्ट मैच चौथे दिन या पांचवे दिन तक भी चल सकता है।
मनोज रतन व्यास