आपणी हथाई न्यूज,कल टीम इंडिया बारबाडोस में खेले गए दूसरे वन डे में उस वेस्टइंडीज की टीम से हार गई जो इस साल होने वाले वन डे वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई ही नही कर सकी है।
टीम इंडिया ने कल रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया और नतीजा यह हुआ कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम पूरे 50 ओवर ही नही खेल पाई। टीम इंडिया 41वें ओवर में ही 181 रनो पर आल आउट हो गई। भारत की ओर से सिर्फ ईशान किशन का बल्ला चला,किशन ने 55 रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल,संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जड़ेजा सब सस्ते में निपट गए।
वेस्टइंडीज ने 182 रन महज चार विकेट खोकर ही बना लिए। वेस्टइंडीज की ओर से शाई हॉप ने 63 रन बनाए। टीम इंडिया अधिक प्रयोग करने के चक्कर मे दूसरा वन डे अपने अतिआत्मविश्वास के कारण हार गई। सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी वन डे सैन फ्रांसिस्को के ब्रायन लारा अकादमी स्टेडियम में 1 अगस्त को खेला जाएगा। कल के मैच के बाद भी टीम इंडिया के लिए नम्बर चार स्पॉट के लिए वर्ल्ड कप टीम के लिए स्थायी विकल्प नही मिला। संजू सैमसन मौके का फायदा नही उठा सके और सूर्यकुमार भी फ्लॉप रहे। मनोज रतन व्यास