आपणी हथाई न्यूज, भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को पहला टेस्ट डोमिनिका में शुरू हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडीज टीम आर अश्विन के आगे कुछ खास नही कर पाई नतीजतन पूरी टीम 150 रन के स्कोर पर सिमट गईं। भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर विंडीज टीम को अपनी आंधी में उड़ा दिया।
टीम इंडिया में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला।इन दोनों को ही विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम के लिए एलिक अथानाजे ने टेस्ट डेब्यू किया।
बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का भी जमाया।
विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20 रन बनाए।दोनों के अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। इस पहली पारी में अश्विन ने 60 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद बैटिंग में भारतीय टीम ने पहली पारी में तेज शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला।पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं।टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) नाबाद हैं. दूसरे दिन दोनों प्लेयर ही खेल की शुरुआत करेंगे। टीम इंडिया पहली पारी में अब सिर्फ 70 रन पीछे ही है।
अश्विन के नाम ये अनोखा रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार स्पिनर अश्विन ने 5 विकेट लेकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पहला तो ये है कि ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और बेटे दोनों को ही आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।दरअसल, अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड किया था।