आपणी हथाई न्यूज,गुरुवार की रात करीब 8-10 नकाबपोश श्री डूंगरगढ़ के मोमासर गांव पहुंचे और यहां पर बाजार में स्थित ज्वेलर्स की दुकानों में सामान चोरी किया। यहां तक की दुकानों में लगी ज्वेलरी और तिजोरिया भी निकाल कर भाग गए। लाखों रुपए लूटकर लेकर भागने वाले बदमाशों को कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। दरअसल गांव के अंदर चल रहे हो जागरण में कुछ ग्रामीण गए हुए थे, इसलिए उन्हें इस घटना का पता लग गया। उन्होंने घटना की सूचना श्री डूंगरगढ़ पुलिस को दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद श्री डूंगरगढ़ पुलिस और मोमासर पुलिस चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जब बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे पर बदमाशों का पीछा किया, तब तक रतनगढ़ पुलिस ने इन बदमाशों को घेर लिया था और फतेहपुर पुलिस ने भी नाकेबंदी कर दी थी।
रतनगढ़ में बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। हाईवे पर खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए यह लोग हाईवे छोड़कर गांवों के रास्ते अंदर घुस कर ढांढ़ण शक्तिपीठ की ओरणभूमि में रामगढ़ पुलिस से इनका आमना सामना हुआ। जहां पर दोनों के बीच फायरिंग भी हुई, इस दौरान एक बदमाश मारा गया ।जबकि बाकी के बदमाश फरार हो गए । पुलिस फरार हुए बदमाशों से लूट का कोई सामान बरामद नहीं कर पाई। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस रामगढ़ के बीहड़ क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर इनको पकड़ने की कोशिश कर रही है साथ ही इस क्षेत्र को सील कर दिया है ताकि आमजन की जान को खतरा ना हो।