
आपणी हथाई न्यूज, आज सुबह 7 बजे के करीब श्रीडूंगरगढ़ जयपुर राजमार्ग पर अचानक रास्ते में खड़े ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक में सवार चालक की मौत हो गयी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह श्री डूंगरगढ के कित्तासर गांव के पास एक बीकानेर से जयपुर की ओर मुंह कर के खड़ा था, जिसमें ड्राइवर सो रहा था। अचानक कोई शार्ट सर्किट होने की वजह से या अन्य कोई कारणों के चलतें ट्रक में आग लग गई और ट्रक को आग ने अपनी आगोश में लिया।
इस भयानक आग में ट्रक के केबिन में सो रहे व्यक्ति की भी जिंदा जल जाने से मौत हो गई।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके साथ दमकल की गाड़ी ने भी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल अब तक मिली जानकारी में जलने वाले व्यक्ति का नाम झुंझनु निवासी सुशील पुत्र चेतन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है यह ट्रक बीकानेर से लखीमपुर के लिए रवाना हुआ था जिसमें बीकाजी फ़ूड के प्रोडक्ट से भरा हुआ था।

