आपणी हथाई न्यूज,
ओमप्रकाशआई.पी.एस.महानिरीक्षक पुलिस रैंज बीकानेर श्रीमति तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु प्यारेलाल श्योराण आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर श्री नोपाराम भाकर आर पी एस वृताधिकारी लुनकरणसर जिला बीकानेर द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा था।
जिस पर अभियान के दौरान लगातार कार्यावाही करते हुए थानाधिकारी श्री इन्द्र कुमार पु. नि. के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया टीम द्वारा निजी स्तर पर आसूचना संकलन की गई व लगातार निगरानी की गई।
दिनांक 10.08.2023 को दौराने गस्त जामसर रेल्वे स्टेशन के पास से आरोपीगणो । जसविन्द्र कौर पत्नी मलकित सिंह रायसिख उम्र 25 साल निवासी गांव कटियावाली पुलिस थाना कबरवाला जिला मुक्तसर पंजाब 2 इन्द्रपाल सिंह पुत्र प्रितम सिंह मजबीसिख उम्र 30 साल निवासी खुनणकला पुलिस थाना मलोट जिला मुक्तसर पंजाब 3 जसविन्द्र सिंह पुत्र बलवीरसिह मजबीसिख उम्र 27 साल निवासी गांव मौला पुलिस थाना कबरवाला जिला मुक्तसर पंजाब 4 लवप्रित सिंह पुत्र गुरदीप सिंह राठोड़ सिख उम्र 20 साल निवासी गांव माहलम पुलिस थाना आरएफके जिला फिरोजपुर पंजाब व 5 कर्णसिंह पुत्र अजीत सिंह मजबीसिख उम्र 25 साल निवासी चक 16 एफ गुरू की ढाणी मटिली राठान पुलिस थाना मटिली राठान जिला श्री गंगानगर से 51 किलो 50 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता प्राप्त की। व फर्दात पर मुकदमा दर्ज किया गया ।
आज दिनांक 11.08.2023 को मुल्जिमानो को पेश न्यायालय किया गया । उक्त प्रकरण का अनुसंधान श्री गणेश कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना महाजन द्वारा किया जा रहा है।
टीम सदस्य – श्री इन्द्र कुमार पुनि थानाधिकारी मय श्री सुरजाराम सउनि श्री बाबूलाल सउनि श्री आनन्द सिंह एचसी 10 श्री रामनिवास कानि 1394 श्री अविनाश कानि 707 सुश्री निन्द्रपाल 2157 श्री धर्माराम एचसी 61