आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें में लगातार चोरी के मामलें बढ़ने लगे है। इसी कड़ी में जिलें नोखा और श्रीडूंगरगढ़ तहसील के दो अलग अलग गांवों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल नकदी सहित उड़ा दिया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के बीरमसर गांव निवासी रूपाराम पुत्र रेवंतराम डोटासरा के घर चोरों ने लाखों रुपयों के सोने चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना मंगलवार देर रात की है जब घर में रूपाराम का बेटा और उसकी पत्नी ही घर पर सो रहे थे। इस दौरान चोर मकान के पीछे बने छज्जे से चढ़कर घर में छत से उतरती सीढ़ियों से नीचे आ गया और घर में रखें 5 संदूको के ताले तोड़कर 6 तौला सोना,60 तौला चांदी और 40 लाख नकद रुपये लेकर फरार हो गए।
वही दूसरी ओर नोखा के चरकड़ा निवासी संतूदेवी साध ने पुलिस को दी रिपोर्ट दर्ज में बताया कि मंगलवार की रात के लगभग 3 बजे हम परिवार के लोग घर के आगे चौकी पर सो रहे थे। घर के कमरों में पीछे की में गली में खिड़की जिस पर लोहे के जंगले लगे हुए थे, को तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति कमरों में घुस गया और कमरों में रखी संदूक, आलमारी, अटैची व लकड़ी के बक्से तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के आभूषण जिसमें एक सोने का गलपटिया, एक ठूसी, एक मंगलसूत्र, दो रखड़ी, तीन जोड़ी कानों के झूमरे, तीन जोड़ी बालियां, दो अंगूठी और तीन जोड़ी चांदी की पायल, और 26000 रुपए नकद चोरी करके ले गया। सुबह 5.30 बजे घर के लोग नींद से उठे तो देखा कि दोनों कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था और संदूकों को तोड़कर उपर्युक्त सारा सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।