आपणी हथाई न्यूज, बीती 30 जुलाई को भलुरी के पूर्व सरपंच के घर लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर एक महिला सरगना सहित 3 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था पूरा मामला
30 जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे के आस पास भलूरी निवासी धन्नाराम आचार्य के घर पर एक युवती आई तथा स्वयं को धन्नाराम के भानजे किशनाराम की पत्नि होना बताया, जबकि वह किशनाराम की पत्नी नहीं थी। घर पर अस्सी वर्षिय धन्नाराम तथा उसकी पत्नी सरोज देवी ही थे। धन्नाराम व उसकी पत्नी ने युवती की बातों पर विश्वास कर लिया तथा भाणजे किशनाराम की पत्नि समझ कर उसको चाय पानी पिलाया तथा घर में ठहरने दिया। रात्रि में युवती ने धन्नाराम व उसकी पत्नी को नींद की गोलिया खिलाकर बेहोश कर दिया तथा तीन अन्य युवकों को बुलाकर धन्नाराम की पत्नी के पहने हुए गहनों सहित घर से नगदी व सोने चान्दी के आभूषण चोरी कर लिये।
उक्त घटना के सम्बन्ध में श्री धन्नाराम पुत्र श्री मोडाराम आचार्य उम्र 79 वर्ष निवासी भलूरी द्वारा करीबन 35 लाख रुपये तथा सोने चान्दी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध में अज्ञात युवती के खिलाफ रिपोर्ट पेश की जिस पर थाना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बज्जू श्री रामकेश मीणा उप निरीक्षक पुलिस द्वारा शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर श्री ओमप्रकाश IPS. श्रीमति तेजस्वीनी गौतम IPS पुलिस अधीक्षक बीकानेर, श्री प्यारेलाल शिवरान RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन में तथा श्री अरविन्द कड़वासरा RPS वृताधिकारी वृत कोलायत तथा श्री रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू के सुपर-विजन में दो टीमों का गठन किया गया जिसमें एक टीम थानाधिकारी रामकेश मीणा स्वय के नेतृत्व में तथा दुसरी टीम श्री श्रवण राम हैड कानि. 42 के नेतृत्व में गठित कर अज्ञात मुल्जिमानों को साईबर व तकनिकी मदद से ट्रेस आउट कर गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर तथा जयपुर जिले के सम्भावित स्थानों पर दबीश दी गई तथा आज दिनांक 11.08.2023 को बज्जू थानाधिकारी रामकेश मीणा उ.नि. तथा श्रवण राम हैड कानि. 42 के नेतृत्व में गठित दोनों टीमों के भरसक प्रयासों से धन्नाराम के घर पर चोरी करने के लिये धन्नाराम के घर किशनाराम की पत्नी बनकर आई युवती अंजली पुत्री श्री प्रेमकुमार जाति आचार्य उम्र 25 वर्ष निवासी कोटडी पुलिस थाना कोलायत, जिला बीकानेर तथा उसके साथी विकास कुमार पुत्र श्री गंगाबिशन जाति नायक उम्र 26 वर्ष निवासी 12 पीएस पुलिस थाना रायसिंह नगर जिला गंगानगर, सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री गणपतराम जाति नायक उम्र 27 वर्ष निवासी रोटावाली पुलिस थाना लालगढ़ जाटान जिला गंगानगर, बलवन्त सिंह पुत्र श्री गुरमेलसिंह जाति मजबी सिख उम्र 22 वर्ष निवासी किकर चक पुलिस थाना लालगढ़ जाटान जिला गंगानगर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया, जिनसे अनुसंधान व पुछताछ जारी है, मुल्जिमानों से अन्य चारीयों की वारदातों का भी खुलासा होने की सम्भावना है।
टीम नम्बर 01 – श्री रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी बज्जू स्वयं के नेतृत्व में श्री हरेन्द्रसिंह कानि. 1082, श्री जोगेन्द्र कानि. 2017, श्री प्रवीण कानि. 1525 श्री नवनीत कानि. 1789, श्री सम्पतलाल कानि. 612 टीम नम्बर 02- श्री श्रवण राम हैड कानि. 42 पुलिस थाना बज्जू के नेतृत्व में श्री श्यामसुन्दर कानि. 1533, श्री भागीरथ कानि. 439, श्री मोडाराम कानि. 1550, श्री रामकुमार कानि. 1741, श्रीमती पुनी मकानि. 2307