आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें में इन दिनों हत्या, चेन स्नेचिंग और चोरी के मामलें बढ़े है वही दूसरी ओर नशाखोरी और सरेराह गुंडागर्दी के मामलें भी आमजन के सामने आ रहे है। बात करें बीकानेर पुलिस की तो इक्का दुक्का कार्यवाही और गिरफ्तारी के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने और अपराधों में कमी आने तक का दावा कर देती है।cont…
बरहाल बीकानेर जिलें में चोरों ने धमाचौकड़ी मचा रखी है शहर के व्यस्ततम मार्ग रानी बाजार रेलवे क्रोसिंग क्षेत्र के बीकानेर हाउस से चोर लाखों रुपये और जेवरात ले उड़े तो वही दूसरी ओर एक रिटायर्ड एएसपी के घर भी 9 लाख रुपयों की चोरी हो गई। खबर लिखें जाने तक दोनो मामलों में किसी के भी गिरफ्तार होने की जानकारी नही मिल पाई है।cont..
रानी बाजार बीकानेर हाउस में रहने वाले ऋतिक सेठिया अपनी पत्नी और बेटे के साथ 13 अगस्त को जयपुर गए थे इस दौरान उनके घर पर उनके बुजुर्ग माता-पिता ही थे जिनकी देखभाल के लिए नौकरानी और ड्राइवर भी थे। इस दौरान चोरों ने घर पर धावा बोल दिया और स्टोर के दरवाजे में छेद कर उसके अंदर घुसकर अलमारी के ताले तोड़कर उनमें से लाखों रुपए के नकदी जेवरात चुराकर फरार हो गए। 15 अगस्त की रात को रितिक की पत्नी और बेटा वापस बीकानेर लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने का पता चला घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।cont..
इसी क्रम में चोरी के एक अलग मामलें में रिटायर्ड एएसपी पर्वत सिंह ने रणजीतपुरा थाना में पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि वह रात को अपनी छत पर सोया था और इस दौरान कर उसके घर में घुसे और मालिक का ताला तोड़कर 9 लख रुपए चुरा कर फरार होगा यह नौ लाख रुपये उसने ट्रैक्टर खरीदने के लिए इकट्ठा किए थे, और खाजूवाला मंडी बंद होने के कारण वह बाजार नहीं जा पाया सुबह उठने के बाद उसे रुपए चोरी होने का पता चला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। end..