आपणी हथाई न्यूज़, जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 14 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि तिलक नगर स्थित राकेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र एक दिन के लिए, खाजूवाला स्थित खान मेडिकल स्टोर, गांव ताऊ-सुडसर-दुलचासर रोड़ स्थित नेहा मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 4 दिनों के लिए, आचार्यों का चौक स्थित आचार्य मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खाजूवाला स्थित चौधरी मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, छतरगढ़ स्थित जगदंबा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र सात दिन के लिए, वृंदावन एंक्लेव स्थित अग्रवाल ड्रग हाउस, कूकनिया-बेरासर स्थित करणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बेरासर स्थित मां करणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नापासर स्थित मोहता मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सूडसर स्थित खुशी मेडिकल स्टोर, जांगलू स्थित मां मेडिकल एंड जनरल स्टोर, धनेरू स्थित महादेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा पुष्करणा स्टेडियम के पास स्थित राधिका मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।