
आपणी हथाई न्यूज,देश की नई संसद में सन्नी देओल की फ़िल्म ग़दर 2 दिखाई जा रही है। भारत की संसद में पहली बार किसी फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है। देश की नई संसद में ग़दर 2 अगले दो दिनों तक 27 अगस्त तक स्क्रीनिंग की जाएगी। हर दिन ग़दर 2 के 5 शोज संसद भवन के नए परिसर में चलाए जाएंगे। संसद भवन में ग़दर 2 की स्क्रीनिंग सांसदों के लिए की जा रही है।
सन्नी देओल स्वयं पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद है। सन्नी देओल अगला लोकसभा चुनाव नही लड़ने का ऐलान कर चुके है,शायद इसलिए ही संसद से विदा होने से पूर्व सन्नी देओल ने सभी सांसदों के लिए अपनी सुपरहिट फिल्म की स्क्रीनिंग संसद परिसर में की है। गौरतलब है कि ग़दर 2 अब तक भारत में करीब 420 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।
मनोज रतन व्यास

