आपणी हथाई न्यूज,सन्नी देओल अभिनीत फिल्म ग़दर 2 के लिए फैन्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी उत्सुकता बनी हुई है। फ़िल्म ग़दर 2 कैसी है यह तो दर्शकों की प्रतिक्रिया के बाद पता चलेगा लेकिन ग़दर वन की लोकप्रियता के कारण ग़दर 2 का वीकेंड बिजनेस ही 150 करोड़ के पार जा सकता है, ग़दर ब्रांड के कारण फ़िल्म से जुड़े सभी स्टार्स को फ़िल्म में अभिनय के लिए मोटी फीस मिली है।
सन्नी देओल को तो उनके करेंट मार्केट रेट से चार गुना फीस ग़दर 2 के लिए मिली है। सन्नी देओल को आमतौर पर इन दिनों बॉलीवुड में प्रति फ़िल्म 5 से 6 करोड़ मिलते है लेकिन ग़दर 2 के लिए सन्नी देओल को 20 करोड़ रुपए मेहनताना मिला है। सन्नी देओल के सामने विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर मनीष वाधवा को भी 80 लाख से 1 करोड़ की फीस मिली है।
अभिनेत्री अमीषा पटेल के पास इन दिनों कोई खास काम नही है उन्हें भी ग़दर 2 के लिए 60 से 80 लाख रुपए मिलने की खबरें है। ट्रेड एक्सपर्ट ग़दर 2 के लिए लाइफटाइम बिजनेस 300 करोड़ के आसपास मान रहे है, अगर फ़िल्म का फीडबैक पॉजिटिव निकला तो आंकड़ा 500 करोड़ के पार भी जा सकता है। ग़दर 2 अगले हफ्ते 11 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
मनोज रतन व्यास