आपणी हथाई न्यूज, आतंकी और कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी जो कश्मीर का राग अलाप कर भारत विरोधी बयान देने के बाद अब उसे पाकिस्तान की सरकार से एक तोहफा मिल गया है। cont..
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकड़ ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक की बीवी मशआल मलिक को राज्यमंत्री (पीएम एडवाइजर) का दर्जा दिया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम ने 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मशआल मलिक को मानवाधिकार मामलों पर पीएम के सलाहकार के रूप में शामिल किया है। cont…
मशआल मलिक के पति यासीन मलिक जेल में बंद है मलिक को NIA की ओर से दर्ज आतंकी-फंडिंग मामले में 2019 की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल मई में दिल्ली की एक अदालत ने मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी। end.