
आपणी हथाई न्यूज़, देशभर में कल रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को नजर आ रहा है बाजारों में राखी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी हुई है। रक्षाबंधन के मुहूर्त को लेकर लोगों में उहापोह की स्थिति है।
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया की रक्षाबंधन 30 अगस्त की रात 08:04 बजे शुरू होगा और उसी तिथि को रात 11:36 बजे समाप्त होगा। मुख्य पुजारी जी ने बताया कि रक्षाबंधन इसी समय में मनाना चाहिए, उनके अनुसार दिन के समय कोई ‘मुहूर्त’ नहीं है।

