आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 19 अगस्त को तेतीसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा ।
संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज न्यू जनाना अस्पताल के निर्मला गहलोत की अगवाई में धरना दिया जिसमे समीना बानो, कमला जाखड़, उर्मिला स्वामी, सुमन चौधरी, रीतू पडिहार, विनाद घिंटाला, पुजा पंवार, सूरज एवम इरफान भाटी सहित अन्य नर्सेज साथियों ने भाग लिया।
संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी एवम प्रांतीय समिति सदस्य धन्नाराम नैन ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी आज 33 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगो का साकारात्मक समाधान करने करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए है जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके चलते अब मजबूरन नर्सेज को अपना आंदोलन तेज करना है जिसके चलते आज चौथे दिन 2 घंटे चिकित्सा संस्थानों जिसमे मुख्यरूप से पीबीएम अस्पताल, ज़िला अस्पताल, गंगाशहर सैटलाइट अस्पताल, नोखा जिला अस्पताल, शहरी डिस्पेंसरीज के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग जारी रखी, पीबीएम अस्पताल के नर्सेज ने बच्चा अस्पताल तक रैली निकाली , वही मुख्य द्वार पर सभा की और रोगी परिजनो के समक्ष, आंदोलन से होने वाली परेशानी के लिए खेद प्रकट करते हुए अपनी पीड़ा उनको बताई ।
श्रवण विश्नोई ने बताया कि नर्सेज लामबंदी अभियान को तेज करते हुए सभी नर्सेज को आंदोलन में जोड़ने और सामूहिक अवकाश लिखवाने के लिए टीमें गठित की । गेट मीटिंग व धरना 24 अगस्त तक लगातार जारी रखते हुए 25 अगस्त को सामुहिक अवकाश लेकर जयपुर कूच होगा।
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा, रविंद्र विश्नोई सुशील यादव एवम ज्योति पुनिया ने सयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना ,प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल ।
कल दिनांक 20.8.23 को यूटीबी नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा ।