आपणी हथाई न्यूज,चुनावी साल है। नेता और समर्थक इस साल में कोई कसर नही छोड़ना चाहते। बस इसी एक कोशिश के चलते राजस्थान के बारां जिले में विधायक के सामने उन्ही के समर्थकों के दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थर बरसने लगे। मजबूरीवश विधायक जी को बिना जनसुनवाई किये उल्टे पांव लौटना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार बारां के वार्ड नंबर 30 और 31 में विधायक पानाचंद मेघवाल के दौरे के दौरान स्वागत सत्कार की बात को लेकर 2 वार्डों के लोग आमने-सामने हो गए। जिसके चलते विधायक को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद दोनो पक्षों के बीच पथराव और लाठी-डंडे चल गए। झगड़े में एक पक्ष के करीब 5 लोग घायल हो गए।पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली एएसआई किशन सिंह बताया कि वार्ड नंबर 31 के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके वार्ड के लोगों की ओर से वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाने के लिए विधायक का स्वागत-सत्कार और जनसुनवाई कार्यक्रम रविवार शाम को 6 बजे रखा गया था।